Birthday Shayari

 ❤️Birthday Shayari❤️


यही दुआ करता हूँ खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां
चाहे उनमे शामिल हम न हो

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं

आपके आँखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
दुआ है ये हमारी की आज के दिन वो सब सच हो जाये
जन्मदिन की बहुत बहुत सुभकामनाएँ

यह दिन यह महीना यह तारिख जब जब आयी
हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इस की रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समायी

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो
हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हंसी मुबारकबाद बाद ले लो हमसे

गुल को गुलशन मुबारक
शायर को शायरी मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक

गम कोई आपको दे ना सके
ख़ुशी कोई आपसे छीन ना पाए
हो हर रास्ते इतने आसान
की आप अपनी हर मंजिल को पाए

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा
कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा

आप के जन्मदिन के शुभ अवसर पर
ढेर सारी शुभ कामनाये भेजता हूँ
इसे तहे–दिल से स्वीकार कर लीजियेगा
आपको जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई

हर जन्मदिन एक नया जीवन होता हैं
इसको दिल से अपनाएं
दुआ है दिल से
आप इस नए जीवन पर जहाँ चाहे उन्नति पाए

फूलो की वादियों में बसेरा हो आप का
तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका
दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर ऐ दोस्त
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे

दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे ट्रबल
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट

आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो

तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हर पल
दामन भी छोटा लगे
इतनी खुशिया दे आपको ये नया आने वाला कल

खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी
तो आपकी ‍ कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें

सूरज की किरणे तेज दे आपको
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वो भी कम होगा
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको

ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशिया आपको
और वो खुशिया होंगी प्यारी प्यारी

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच
खिलते रहे आप लाखों के बिच
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच

बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ




মন্তব্যসমূহ

এই ব্লগটি থেকে জনপ্রিয় পোস্টগুলি

رسالة رومانسية

❤️Whatsapp Status❤️

❤️رسالة ليلة سعيدة❤️